दिल्ली-गाजीपुर: नशा मुक्त भारत आभियान का प्रोग्राम  किया गया

0
59

दिल्ली-गाजीपुर: ब्रह्मा कुमारीज़ सेवा केंद्र के द्वारा कराया गया Goverment boys senior secondary school (GBSSS) में नशा मुक्त भारत आभियान का प्रोग्राम  किया जिसमें लगभग 800 विद्यार्थी मौजूद रहे और स्कूल प्रिंसिपल भाई पंकज शर्मा और स्कूल टीचर सब मौजूद रहे । नशा मुक्त भारत बस आभियान के द्वारा किया जिसमें एग्जीबिशन के द्वारा समझाया गया। गाजीपुर सेवा केंद्र प्रभारी वी के सुधा दीदी ने बताया कि किस प्रकार एक नशा करने वाला व्यक्ति अपने अमूल्य जीवन को असफल बनाता है नशा एक कैंसर की बीमारी की तरह है जो अपने साथ साथ अपने परिवार और समाज के लिए भी खतरा बनता है। नशा ना करने की प्रतिज्ञा भी कराया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें