“प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए आध्यात्मिकता” अभियान

0
206

जयपुर (श्रीनिवास नगर),राजस्थान: “प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए आध्यात्मिकता” अभियान कार्यक्रम की लॉन्चिंग राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन 15 जुलाई को आयोजित किया गया। 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज के प्रशासक प्रभाग माउंट आबू के द्वारा राजस्थान में चलाए जा रहे अभियान “प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए आध्यात्मिकता” के तहत 15 जुलाई को यह कार्यक्रम जयपुर श्रीनिवास नगर सेवा केंद्र पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बैंक मैनेजर व सरकारी अधिकारी वर्ग ने शिरकत की ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में
1.बजरंग सिंह शेखावत -अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जयपुर।
2.विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीना राठौड़ -प्रिंसिपल भवानी निकेतन गर्ल्स कॉलेज ।
3.श्री सुरेश चंद्र शर्मा- रिटायर्ड जनरल मैनेजर यूको बैंक।
माउंट आबू से पधारे बीके हरीश भाई( हेड क्वार्टर कोऑर्डिनेटर प्रशासक प्रभाग )ने अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सेवा केंद्र संचालिका बीके हेमा बहन ने सभी आए हुए अतिथियों का शब्दों द्वारा स्वागत व सम्मान किया। दिल्ली ओ. आर. सी. से पधारी हुसैन बहन तथा पारुल बहन ने प्रशासन को सशक्त बनाने के गुर सिखाए। जालौर सब जॉन संचालिका रंजू बहन ने तनाव मुक्त प्रशासन के टिप्स दिए।
मुख्य अतिथि बजरंग सिंह शेखावत ने ब्रह्मा कुमारीज की सेवाओं की सराहना की।
मीना राठौर ने कहा आध्यात्मिकता सिर्फ पूजा पाठ करना नही अपितु अपने हर कार्य को इमानदारी से करना ही वास्तविक आध्यात्मिकता है जो ब्रह्मा कुमारीज में सिखाई जाती है।
आए हुए अतिथियों को ईश्वरीय सौगात व प्रसाद वितरित किया गया तथा उन्हें राजयोग का अभ्यास भी कराया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें