सीतापुर: सशस्त्र पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तनाव मुक्ति एवं राज्य मेडिटेशन पर कार्यक्रम

0
175

तनावमुक्त एवं सन्तुलित जीवन शैली हेतु अपनाएं राजयोग – बी के तापोशी दीदी*

*वरिष्ठ राजयोगी बी के विपिन ने भी किया संबोधित*

सीतापुर, उत्तर प्रदेश: ब्रह्माकुमारीज सीतापुर के द्वारा सशस्त्र पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में जवानों के तनाव मुक्ति एवं मानसिक शांति हेतु विशेष एकदिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 

सशस्त्र पुलिस बल के ए डी जी  के निर्देश पर आयोजित उक्त ट्रेनिंग कार्यक्रम मैं संस्था के चित्र कार्यालय बनारस की मोटिवेशनल स्पीकर बी के तापोसी दीदी ने जवानों को  प्रशिक्षित किया।

उन्होंने कहा कि व्यक्ति का अभिमान ही आपसी संबंध को तोड़ता है, इसलिए अपने अभिमान को त्याग कर संबंध को बचाने की जरूरत है।

राजयोग मेडीटेशन को तनावमुक्त जीवन शैली का आधार बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे जीवन सन्तुलित, शान्त, सकारात्मक एवं खुशहाल बनता है। हम स्वयं को नकारात्मकता, व्यसनों एवं बुराईयों से सुरक्षित रख देश और समाज को सुरक्षित कर सकते हैं।

कार्यक्रम को ब्रह्माकुमारीज क्षेत्रीय कार्यालय बनारस के मीडिया एवं जनसंपर्क प्रभारी बी के विपिन भाई ने भी सम्बोधित किया।

सीतापुर आर्य नगर स्थित शाखा प्रभारी बी के योगेश्वरी दीदी ने आभार जताया तो डिप्टी एस पी ने प्रभावशाली ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए संस्था का आभार जताया। कार्यक्रम में सिधौली प्रभारी  बी के रश्मि दीदी, नेपालगंज के वरिष्ठ राजयोगी बी के कृष्णा, बनारस के बी के गंगाधर भाई आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें