बिलासपुर: स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में टिकरापारा सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी विशेष अतिथि के रूप में हुई आमंत्रित

0
55

बिलासपुर टिकरापारा ,छत्तीसगढ़: जज्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में टिकरापारा सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित हुई… कार्यक्रम में बेलतरा क्षेत्र के विधायक भ्राता सुशांत शुक्ला, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष भ्राता नवदीप अरोरा, व्यवसायी गिरीश लालचंदानी एवं अन्य अतिथियों सहित युवा, वृद्ध व महिलाएं उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अपने विचार रखे।

पूज्य सिंधी पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में आशीर्वचन देते हुए ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने कहा कि रक्तदान महादान है इसका विशेष महत्व तभी पता चलता है जब किसी अपने को खून की जरूरत होती है। सभी अपने माता-पिता का ध्यान रखें। उनकी उपस्थिति हमारे लिए छत्रछाया की तरह है।

युवाओं को सम्बोधित करते हुए आपने कहा कि युवाओं को नशे से मुक्त रहना होगा इसके लिए आध्यात्मिक नशे अर्थात् सत्संग, पॉजिटिव थॉट की जरूरत है। उन्होंने बिलासपुर पुलिस के अभियान ‘चेतना’ के चौथे चरण ‘चेतना विरुद्ध नशा’ का संदेश देते हुए स्लोगन दिया कि नशा तो ऐसी आफत है सीधी मौत को दावत है। दीदी व अन्य अतिथियों ने रक्तदाताओं से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं सौगात देकर सम्मानित भी किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें