कादमा: आध्यात्मिकता हमें सकारात्मक जीवन शैली में रहकर समाज की सेवा करना सिखाती है

0
27

कादमा(हरियाणा): आध्यात्मिकता मानवीय मूल्यों का पाठ पढ़ाती है।  ब्रह्माकुमारीज संस्थान अध्यात्म और मेडिटेशन द्वारा समाज के नवनिर्माण का कार्य कर रहा है। यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा में बाढ़डा के नव निर्वाचित विधायक भ्राता उमेद पातुवास ने ज्ञान चर्चा करते हुए व्यक्त किए।  उन्होंने ध्यान कक्ष में बैठ शांति अनुभूति की।
              गौरतलब है कि निर्वाचित होने पर पहली बार सेवाकेंद्र पर पहुंचे विधायक उमेद पातुवास का ब्रह्माकुमारी बहनों ने तिलक व गुलदस्ता देकर स्वागत किया सरपंच प्रतिनिधि महेश फौजी व सुबे स्वामी पंच ने भी गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
         ‌  इस अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने ईश्वरीय सौगात स्मृति चिन्ह पटका पहना कर नव निर्वाचित विधायक भ्राता उमेद पातुवास को सम्मानित किया और कहा की राजनीति में आध्यात्मिकता को साथ रख समाज की सेवा करेंगे तो हमारा समाज दिव्य व श्रेष्ठ बन सकता है। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिकता हमें सकारात्मक जीवन शैली में रहकर समाज की सेवा करना सिखाती है।             सरपंच प्रतिनिधि महेश फौजी ने भी सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था मानव के साथ ग्राम स्तर का भी सर्वांगीण विकास कर रही है। झोझूकलां सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने मेडिटेशन से जीवन परिवर्तन के अनुभव सुनाए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें