जालंधर,पंजाब: आदर्श नगर र स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र में विज़्डम हॉल का उद्घाटन विश्व विख्यात आदरणीय बी.के शिवानी दीदी, राजयोगिनी बी.के कैलाश दीदी (ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र निर्देशिका गांधीनगर, गुजरात), राजयोगिनी बी.के उत्तरा दीदी (निर्देशिका पंजाब जोन) के करकमलों द्वारा किया गया l इस अवसर पर विशेष तौर पर शहर के गणमान्य नागरिक श्री इरविन खन्ना (मुख्य संपादक दैनिक उत्तम हिंदू समाचार पत्र), श्री राजेश विज (महाप्रबंधक सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर), दैनिक सवेरा के मुख्य संपादक श्री शीतल विज जी, पूर्व मेयर जगदीश राज राजा, डॉ. सुषमा चावला, डॉ. रणबीर सिंह, डॉ. रुपिंदर भार्गव, डॉ. दमनजीत सिंह चाहल, डॉ. प्रिंसी मल्होत्रा, डॉ. दीपाली लूथरा, डॉ. सुमित, डी.एस.पी रणबीर सिंह, सुदेश गुप्ता (प्रधान राधे कृष्ण मंदिर), पार्षद मनमोहन सिंह ने आदरणीय दीदियों के साथ दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया l
विज़्डम हॉल के उदघाटन के शुभ अवसर पर मायरा एंड ग्रुप ने आये हुए अतिथियों का स्वागत गीत पर सुन्दर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। आदरणीय राजयोगिनी उत्तरा दीदी जी एवं आदरणीय राजयोगिनी कैलाश दीदी जी ने सेवाकेंद्र प्रभारी संधीरा बहन एवं विजय बहन और साथ ही साथ सभी जालंधर निवासी भाई-बहनों को नए बने विज़डम हॉल की बहुत-बहुत मुबारक देते हुए शुभकामना व्यक्त की कि भविष्य में यह हॉल बहुत बड़ी सेवा के निमित्त बनने वाला है। उन्होंने सभी भाई-बहनों को अथक सेवाधारी बन प्यासी आत्माओं को सुख-शांति की अंचली देने के लिए प्रेरित किया।
शिवानी दीदी ने अपने प्रेरणादायी हृदयस्पर्शी संबोधन में कहा कलियुग में सब आत्माएं कमजोर हो गई है जिस कारण काम, क्रोध, मोह, लोभ, अहंकार, ईर्ष्या, निंदा आदि विकार जल्दी उत्पन्न हो जाते हैं। सहनशक्ति बहुत कम हो गई है राजयोग मेडिटेशन द्वारा परमात्मा की याद से हम आत्मा को शक्तिशाली बना कर्मेन्द्रियों को वश में कर एक नैतिक मूल्यों से भरपूर, आध्यात्मिक एवं विकारमुक्त जीवन जी सकते हैं l उन्होंने विजडम हॉल को ईश्वरीय व समाज कल्याण की सेवाओं के लिए समर्पित किया l अंत में जालंधर सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी संधीरा बहन जी ने आये हुए सभी गणमान्य अतिथियों और दूर दूर से आयी हुई टीचर बहनों का आभार व्यक्त किया l अंत में शिवानी दीदी ने राजयोग मेडिटेशन द्वारा सबको ईश्वरीय अनुभूति कराई।