गाडरवारा,मध्य प्रदेश। ब्रह्मकुमारी के शिक्षाविद सेवा प्रभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान “विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों की आवश्यकता” विषय को लेकर ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा शासकीय कन्या शाला उच्च. माध्य. विद्यालय की छात्राओं को दी गई “नैतिक मूल्य की शिक्षा” । इस कार्यक्रम में उपस्थित शासकीय कन्या शाला की सम्माननीय प्रिंसिपल श्रीमती मालती मेहरा जी एवं अन्य शिक्षक गण साथ ही स्कूल की 400 छात्राएं एंव ब्रह्माकुमारी परिवार कि ब्रह्माकुमारी अनुपमा दीदी एवं ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी जी ,भ्राता फुलवार मेहरा जी ,भ्राता दिनेश चौकसे जी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी जी ने कहां की देश में कई उत्कृष्ट संस्थाएं है जो अच्छे डॉक्टर और इंजीनियर बनने का कार्य तो कर रही है किंतु एक अच्छा इंसान बनने के लिए कोई शिक्षा संस्थान नहीं है। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एक ऐसा संस्थान है जहाँ आध्यात्मिक ज्ञान द्वारा बताया जाता है की आध्यात्मिकता हमारे जीवन को नैतिक मूल्यों से संवारने में मदद करती है। आज सबके पास डिग्रियां बढ़ रही है , लेकिन भाईचारा कम हो रहा है अगर हमें मूल्य निष्ठ समाज बनाना है तो उसके लिए स्वयं में मूल्यों को लाने की जरूरत है तभी हम विश्व कल्याण का कार्य कर सकेंगे। ब्रह्माकुमारी अनुपमा दीदी ने बच्चों को आत्म ज्ञान परमात्मा ज्ञान देकर राजयोग की अनुभूति कराई। स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती मालती मेहरा जी ने ब्रह्माकुमारी संस्थान का धन्यवाद करते हुए कहा कि पूर्ण विश्वास के साथ की जो नैतिक मूल्यों का ज्ञान आपके द्वारा दिया गया हमारी छात्राएं जरूर इसे अपने जीवन में अपनाकर वसुदेव कुटुंबकम की भावना रख विश्व कल्याण करेंगी इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।