नशा जैसी बड़ी चुनौती का निवारण अति आवश्यक – केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमारनशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विशाल रैली का आयोजननशा के विरुद्ध अभियान चलाकर युवाओं को किया जागृत
छतरपुर,मध्य प्रदेश। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शहर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री केंद्र सरकार डॉ वीरेंद्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में छतरपुर शहर में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों – कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी आगम जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभान गौतम, जिला सीओ तपस्या परिहर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह, एसडीएम मिलिंद नागदेवे, डीपीओ राजीव सिंह, डीईओ आर पी प्रजापति द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन कर की । तत्पश्चात ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा व्यसनों के प्रति जागरूक करने के लिए एक नृत्य नाटिका का प्रदर्शन किया गया। जिसकी सरहना मंत्री जी एवं मंचासीन अतिथियों के सहित विशाल जन समूह ने की।
इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि नशा के विरुद्ध युवाओं की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है उन्होंने बच्चों को हमेशा नशा से दूर रहने का मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध युवाओं को जागृत करना हमारा लक्ष्य है, नशे जैसी बड़ी चुनौती का निवारण अत्यंत आवश्यक है। साथ ही उन्होंने बताया कि अलग-अलग संस्थाओं से नशा मुक्ति जागरूकता आदि के लिए एमओयू साइन कर इस समस्या को समाज से दूर किया जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में मंत्री जी द्वारा नशा मुक्त रहने की सभी को शपथ दिलाई गई और एक लघु फिल्म को भी दिखाया गया इसके बाद अतिथियों द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस रैली में मंत्री जी, समस्त अधिकारी गण सहित शहर से करीबन 5 हजार लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की जिसमें कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं, एन सी सी के छात्र-छात्राएं एवं कई धार्मिक संस्थाओं सहित ब्रह्माकुमारीज़ ने भी बढ़ चढ़कर भाग ले अपनी अहम भूमिका निभाई।




