बांसवाड़ा, राजस्थान:ब्रह्माकुमारीज़ बांसवाड़ा में भूमि पूजन के अवसर पर राजयोगिनी बीके पूनम दीदी,बीके रीटा दीदी,बीके सरोज दीदी एवं अन्य बीके भाई बहने,विशेष अतिथि के रूप में सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी,भाजपा जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल,पार्षद श्यामा राणा सिंधी समाज अध्यक्ष अनिल मिठानी,नरेश तलदार सहित अन्य भाई बहने उपस्थित रहे।