सटाना : नवनिर्वाचित विधायक आदरणीय दिलीप भाई बोरसे जी का बी.के. अंजूलता बहन ने किया सत्कार

0
46

सटाना,महाराष्ट्र: नवनिर्वाचित विधायक आदरणीय दिलीप भाई बोरसे जी तथा उनकी युगल का उनके निवास स्थान पर शाल, श्रीफल , फूलों  का गुलदस्ता देकर सटाना सेवा केंद्र के संचालिका बी.के .अंजूलता बहन ने सत्कार किया । ईश्वरीय सौगात और नए साल का कैलेंडर तथा प्रसाद देते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर बी.के. सोनू बहन तथा बीके भाई-बहने भी साथ में थे ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें