सोनीपत: गोल्डन जुबली पर भव्य कार्यक्रम व भट्टी का आयोजन

0
102

सोनीपत,हरियाणा: मॉडल टाउन ,सेवा केंद्र की इंचार्ज राजयोगिनी बी.के. रामदेवी दीदी को अपनी समर्पित सेवाएं देते हुए 50 वर्ष पूरे हुए।

इसी उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती महोत्सव ,गोल्डन जुबली पर केंद्र पर  भव्य  कार्यक्रम एवं भट्टी का आयोजन किया गया ।

मुख्य वक्ता के रूप में 8 एकड़ सोनीपत रिट्रीट सेंटर की डायरेक्टर बी.के. राजयोगिनी लक्ष्मी दीदी ,जोकि हांसी सेवा केंद्र की भी इंचार्ज है ,आमंत्रित किया गया था ।उन्होंने बी.के. राम देवी दीदी की यज्ञ सेवाओं  की  सराहनीय योगदान का उल्लेख किया भूरी भूरी प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में बी.के. लक्ष्मी दीदी ने योग की गहराई का उल्लेख करते हुए आगुंतों को अपने योग युक्त जीवन के अनुभवों को सांझा किया गया।

बच्चों के सुंदर  नृत्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखेरी। कुमारियों द्वारा किए गए नृत्य सै दर्शकों का मन आनंद विभोर हो गया ।

बी.के. रामदेवी ने अपने शिव साजन के साथ निजी योगिक जीवन   के  अनुभवों को सांझा किया । उन्होंने अपने बंधन युक्त जीवन की कहानी और शिव साजन के साथ अपने अलौकिक दिव्य जीवन के वृतांत ंत को आनंद विभोर होकर बताया ।

सोनीपत मॉडल टाउन केंद्र से जुड़े हुए सभी उपसेवा केंद्र  केंद्र  की बहनों ने रामदेवी दीदी एवं लक्ष्मी दीदी के  सम्मान में  तिलक, ताज ,पटका एवं सुंदर चुन्नी से किया गया। वरदानी भवन के सुंदर भव्य ,सजै हुए मनोरम हाल की शोभा सबके मन को मोह रही थी ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें