अन्तर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस पर सी.आई.एस.एफ. यूनिट नीमच में ‘तनाव मुक्ति शिविर‘ के साथ ‘राजयोग ध्यान’ का अभ्यास कराया गया
नीमच :मध्य प्रदेश। अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस पर सी.आई.एस.एफ. में लगभग 50 जवानों व अधिकारियों ने तनाव मुक्ति व राजयोग ध्यान शिविर का लाभ लिया । कार्यक्रम में नीमच सबझोन की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी से सभी को अपने सत्य स्वरूप की पहचान देकर राजयोग ध्यान की विधि सिखाई, इसमें बताया गया कि ध्यान से एकाग्रता की शक्ति बढ़ती है जिससे तनाव मुक्ति के साथ साथ आत्मिक शक्तियों का विकास भी होता है, जिसे सभी ने पूरी एकाग्रता और स्थिर चित्त के साथ समझा । तत्पश्चात तनाव मुक्ति विशेषज्ञा राजयोगिनी श्रुति बहन ने सभी को तनावमुक्ति के छोटे छोटे व प्रभावी टिप्स बताऐ व कॉमेन्ट्री के साथ राजयोग ध्यान की गहन अनुभूति कराई । कार्यक्रम में आमंत्रित ब्रह्माकुमारी बहनों का स्वागत सी.आई.एस.एफ. यूनिट के प्रमुख असिस्टेंट कमाण्डेंट डी.एल.मीणा ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन इस्पेक्टर श्रीमती पवन तंवर ने किया ।