बीदर : आज 21 दिसंबर, पूरे विश्व में पहली बार “विश्व ध्यान दिवस” के रूप में मनाया

0
51

बीदर, कर्नाटक : शिव शक्ति भवन में आज 21 दिसंबर, पूरे विश्व में पहली बार “विश्व ध्यान दिवस” के रूप में मनाया l 21 दिसंबर उत्तरी गोलार्ध में सबसे छोटा दिन होता हैl

विश्व भर में आज ब्रह्माकुमारी संस्थान के हजारों शाखाओं में भी वर्ल्ड मेडिटेशन डे बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा हैl इस उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज बीदर की ओर से  सेवा केंद्र पर “विश्व ध्यान दिवस” मनाया गया l इस अवसर पर राजयोगिनी बीके सुमंगला दीदी, राजयोगिनी बीके सुनंदा दीदी के शुभ हस्तों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया l

कार्यक्रम मे प्रथम बी के पार्वती बहन ने विश्व ध्यान दिवस का रहस्य बतायाl उसके बाद बी के सुमंगला दीदी ने कमेंटरी द्वारा मेडिटेशन कराया l  

इस अवसर पर उन्होंने कहा शारिरिक एवं मानसिक सभी बीमारियों का हल केवल राजयोग ध्यान से संभव है l  सदा स्वस्थ रहने के लिए उन्होंने  प्रतिदिन सुबह और शाम आधा घंटा राजयोग मेडिटेशन एवं सात्विक जीवन शैली को अपनाने का आग्रह किया l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें