हाथरस‚ आनन्दपुरी कालाेनी‚ उ०प्र० : संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा २१ दिसम्बर विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर प्रेमरघु पैरामेडीकल‚ आयुर्वेद एवं नर्सिग कॉलेज एवं हॉस्पीटल पर आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पैरामेडीकल के निर्देशक डॉ० पी०पी० सिंह‚ चरखी दादरी की राजयोग ि शक्षिका बी०के० प्रेम दीदी‚ आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र प्रभारी बी०के० शान्ता दीदी‚ इगलास केन्द्र संचालिका बी०के० हेमलता दीदी ने सरस्वती के छवि चित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में बी०के० प्रेम दीदी ने कहा कि ध्यान इंसान को सकारात्मक बनाता है‚ यह मन की शान्ति एवं बीमारियों की प्रमुख औषधि है। उन्होंने गाइडेड कॉमेन्ट्री द्वारा ध्यानयोग कराया।
बी०के० दिनेश भाई ने कहा कि आज आवश्यकता योग के आठों अंगों‚ यम‚ नियम‚ प्राणायाम‚ प्रत्याहार‚ ध्यान समाधि सभी की है। उन्होंने वीडियो फिल्म के माध्यम से आत्मदर्शन एवं योगदर्शन कराया।
इससे पूर्व आनन्दपुरी कालोनी स्थित सेवाकेन्द्र पर ध्यानयोग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बी०के० पूजा बहिन‚ बी०के० प्रियंका बहिन‚ जूनियर इंजीनियर अनिल कुमार‚ साहिल भाई‚ आदि उपस्थित थे।