पुणे-बाणेर (महाराष्ट्र): पुणे इंटरनॅशनल एयरपोर्ट के व्ही व्ही आय पी लाउंज में महाराष्ट्र के गव्हर्नर सी पी राधाकृष्णन से बाणेर सेवाकेंद्र प्रभारी बी. के. डॉ. त्रिवेणी, बी. के. डॉ. दीपक हरके, बी. के. आशा तथा अभिनेत्री बी. के. ईशा अगरवाल ने स्नेहभरी मुलाकात की ।
बाणेर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी डॉ. त्रिवेणी दीदी ने गव्हर्नर सी पी राधाकृष्णन को संस्था की गतिविधयों से अवगत कराया तथा उन्हे संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माऊंट आबू आने का निमंत्रण दिया ।
बी. के. डॉ. दीपक हरके ने शॉल ओढ़ाकर गव्हर्नर सी पी राधाकृष्णन को सम्मनित किया ।
बी. के. डॉ. त्रिवेणी, बी. के. डॉ. दीपक हरके, बी. के. आशा तथा अभिनेत्री बी. के. ईशा अगरवाल ने गव्हर्नर सी पी राधाकृष्णन को निराकार परमात्मा शिव बाबा की फ्रेम भेट की तथा प्रसाद और थॉट फॉर द डे भेंट की तथा प्रॅक्टिकल मेडिटेशन तथा
शिवानी बहन की किताब – असीम आनंद की ओर भेट की ।