दादी जानकी पॉजिटिव हेल्थ केअर सेंटर का उद्धघाटन अवसर पर 15 ब्रह्माकुमारी बहनों का समर्पण समारोह

0
215

पानीपत,हरियाणा: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के थिराना रोड़ स्थित ज्ञान मनरोवर रिट्रीट सेंटर के दादी चंद्रमणि यूनिवर्सल पीस ऑडिटोरियम में दादी जानकी पॉजिटिव हेल्थ केयर सेंटर का उद्धघाटन  किया गया। इस अवसर पर पानीपत सर्कल  की 15 ब्रह्माकुमारीज़  बहनों का समर्पण समारोह भी मनाया गया। समर्पण समारोह में 3500 से अधिक आत्माओं ने भाग लिया।  

इस मौके पर मुख्य रूप से ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी जयंती बहन, लंदन से पधारी एवं भ्राता कृष्ण लाल पंवार,  मेम्बर ऑफ़ पार्लियामेंट राज्य सभा भी पधारें। राजयोगिनी प्रेम लता, निर्देशक पंजाब जोन भी इस अवसर पर पधारी।  जी.आर.सी. के निदेशक बीके भारत भूषण, सब जोन इंचार्ज बीके सरला बहन और समर्पित होने वाली कन्याओं के साथ उनके मात-पिता भी उपस्थित रहे।    

राजयोगिनी जयंती बहन, भ्राता कृष्ण लाल पंवार, राजयोगिनी प्रेम लता, बीके भारत भूषण, बीके सरला बहन ने रिबन काटकर  दादी जानकी पॉजिटिव हेल्थ केयर सेंटर का उद्धघाटन  किया।  राजयोगिनी जयंती बहन, भ्राता कृष्ण लाल पंवार, राजयोगिनी प्रेम लता, बीके भारत भूषण, बीके सरला बहन एवं समर्पित होने वाली 15 ब्रह्माकुमारी ने मिलकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ  दीप प्रज्वलित कर के  विधिवत तरीके से किया।  

राजयोगिनी जयंती बहन ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि जीवन वही श्रेष्ठ है जो प्रभु के नाम समर्पित हो जाये।  विश्व कल्याण के लिए इन कन्याओं ने जो अपना सर्वस्व आज समर्पित किया है इससे महान कार्य और कुछ भी नही हो सकता।   समर्पित होने वाली बहनों प्रति विशेष शुभ राय देते हुए जयंती बहन ने कहा कि जीवन भर ट्रस्टी होकर रहना है। बुद्धि में यही रहे कि हमारा कुछ भी नही, सब उस परमात्मा पिता का है।

भ्राता कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं लेकिन इन बहनों ने मानव समाज के कल्याण हेतु आज जो अपना जीवन समर्पित किया है यह अति सराहनीय कार्य है  उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था एक विश्व व्यापी संस्था है जो शांत्ति स्थापना के कार्य में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।  
राजयोगिनी प्रेम लता, निर्देशक पंजाब जॉन ने भी अपनी शुभकामनाएं  देते हुए कहा कि  बहुत धन्या है ऐसे मात – पिता जो अपनी बेटियों को प्रभु के अर्पण कर रहे है और ऐसे अलौकिक दृश्य को अपनी आँखों को से देख रहे हो।  ज्ञान मानसरोवर  निदेशक बीके भारत भूषण ने कहा कि मुझे खुशी होती ये देखकर कि आज के मॉडर्न युग मे भी ये बहने दुनिया की चकाचौंध को छोड़ आध्यामिकता में अपनी रुचि रखे हुए हैं।

इस मौके पर ब्रह्माकुमारी की सर्कल इंचार्ज सरला बहन ने भी अपने आशीर्वचन रखे। और साथ-साथ सभी मेहमानों का शब्दों के माध्यम से आभार प्रकट किया।  उन्होंने कहा अगर हम अपने समय व  शक्ति को मानव की भलाई के कार्य मे लगाएं तो हमारा जीवन आनन्द से भरपूर हो सकता है। 
बी.के ओमप्रकाश भाई पठानकोट ने अपने सुरीली गीतों से  ख़ुशी में झूम उठे।  कार्यक्रम में मंच संचालन बीके विवेक, माउंट आबू ने किया और कुमारी शिवि ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान समर्पित होने वाली सभी बीके बहनों ने सुनहरे पीले रंग की चुन्नी ओढ़ रखी थी, बहनों ने पूरी सभा के बीच मे ही ब्रह्माकुमारीज़ की धारणाओं को जीवन मे अपनाने का प्रतिज्ञा पत्र भी पढा. साथ मे उनके मात-पिता ने खुद अपनी कन्या का हाथ जयंती दीदी  जो कि संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका है उनके हाथों में सौंप दिया, फिर जयंती दीदी ने परमात्मा पिता के प्रतीक चिन्ह वाली अगूंठी सभी बहनों को पहनाई।
बहनें संस्था में समर्पित हुई उनके नाम व स्थान- बीके पूनम, दत्ता कॉलोनी, बीके ममता, समालखा, बीके सुनीता, मतलौडा, बीके मंजू, सुखदेव नगर एल्डिको, बीके परवीन,अंसल सिटी, बीके सुषमा, मॉडल टाउन, बीके मोनिका, सोनीपत, बीके दिव्या, बापौली, बीके सोनिया, ज्ञान मानसरोवर, बीके छवि, बिहोली, बीके माफी, कंडेला, बीके रजनी, मॉडल टाउन, बीके गीता, भीलवाड़ा, बीके नीतू, सिवाह, बीके मंजीत, फीना, बिजनौर। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें