मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।बिजावर: आध्यात्मिक सशक्तिकरण के द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छ समाज के अंतर्गत स्व...

बिजावर: आध्यात्मिक सशक्तिकरण के द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छ समाज के अंतर्गत स्व प्रशासन से स्वर्णिम प्रशासन

आध्यात्मिक सशक्तिकरण से सामाजिक एकता संभव

बिजावर, मध्य प्रदेश। स्वार्थ से ऊपर उठकर लोक कल्याण की भावना से कार्य करना केवल आध्यात्मिक सशक्तिकरण से संभव है डॉ. बी के. रीना दीदी।
नकारात्मकता पर सकारात्मक की सोच, निराशा पर आशा की किरण, ऐसे संकल्प लेकर यह अभियान भोपाल से चलकर हमारे छतरपुर जिले में पहुंचा है, जो कई तहसीलों में कार्यक्रम करते हुए आज छतरपुर के उप सेवा केंद्र बिजावर के ईश्वरीय विश्वविद्यालय में स्वर्णिम प्रशासन मध्य प्रदेश जागृति अभियान के अंतर्गत रविवार की शाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर अभियान में चल रहे राहुल भाई ने सभी को अभियान के उद्देश्य से अवगत करवाया तथा राम भाई ने सभी को खुशनुमा रहने का मंत्र दिया तथा हैप्पीनिस एक्सरसाइज करवाई।
सी एम ओ साहब संतोष सिंह, शासकीय शिक्षिका नमिता धगट, शासकीय शिक्षिका रजनी संसिया सहित बीके रीना दीदी, बीके रिचा दीदी, बीके प्रीती दीदी तथा सभी बीके भाई बहनों ने नव वर्ष पर आध्यात्मिक सशक्तिकरण को चारों ओर फैलने का दृढ़ संकल्प लेकर दीप प्रज्वलित किया।

मुख्य वक्ता डॉ बी के रीना दीदी ने बताया कि यह अभियान आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्व प्रशासन से स्वर्णिम प्रशासन का संकल्प लेकर चल रहा है, इन आध्यात्मिक मूल्यों के प्रचार प्रसार द्वारा विश्व बंधुत्व को शक्ति प्रदान करने का अमूल्य प्रयास है।

सी एम ओ साहब संतोष सिंह ने अभियान में आए हुए सभी भाई बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहां की इस अभियान से आध्यात्मिक जागृति जरूर होगी

बीके रिचा बहन ने म्यूजिकल एक्सरसाइज कार्रवाई तथा ईश्वरी स्मृति के गीत द्वारा प्रभु का ध्यान करवा।
बिजावर क्षेत्र संचाली का बीके प्रीति बहन ने अभियान के सभी भाई, बहनों का पुष्प मालाओं तथा तिलक से सम्मान किया तथा कार्यक्रम में आए हुए सभी भाई, बहनों को ब्लेसिंग कार्ड तथा ईश्वरीय प्रसाद दिया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments