रीवा: नव वर्ष  स्नेह मिलन  के आयोजन में विभिन्न क्षेत्र के गणमान्य बुद्धिजीवी जनों को कला और संस्कृति प्रभाग की ओर से सम्मानित किया गया

0
27

रीवा, मध्य प्रदेश: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शांति धाम झिरिया रीवा में नव वर्ष में स्नेह मिलन का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में रीवा संभाग स्थित अनेक गणमान्य बुद्धिजीवियों ने अपनी सहभागिता की।  इस कार्यक्रम में राज योग के द्वारा सर्व समस्याओं का समाधान कैसे किया जा सकता है, कला के द्वारा सबका भला कैसे कर सकते हैं और शांति, प्रेम, सद्भावना को बढ़ाने के लिए हम अपना योगदान कैसे बढ़ा सकते हैं । वैश्विक संस्कृति को कैसे हमको  श्रेष्ठ सुखी और स्वर्णिम बना सकते है इस विषय पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी निर्मला दीदी जी जोनल कोऑर्डिनेटर कला एवं संस्कृति विभाग भोपाल जोन  सहित अनेक वक्ताओं ने अपनी सहमति जाहिर की । मुख्य अतिथि और वक्ताओं में श्रीमती निशा पांडे ,हाजी एके  खान ,सुबोध पांडे , सत्येंद्र सिंह सेंगर और गोपाल जी त्रिपाठी ने अपने मनोभावों के द्वारा एक सुसंस्कारी समाज बनाने हेतु युवाओं में कैसे संस्कार डाला जाए इस विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया। ,प्राचार्य जेपी जायसवाल  डॉक्टर गिरीश  मिश्रा, शाहिद परवेज ,दीपक तिवारी , ने राजयोग द्वारा कैसे समाज को स्वस्थ सुखी और चरित्रवान बन सकते हैं इस विषय पर अपना अनुभव व्यक्त किया। जिसमें मुख्य रूप से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी  के वाइस चेयरमैन हाजी एके खान , कल्पना चावला शासकीय पॉलिटेक्निक  महाविद्यालय रीवा की प्राचार्य डॉक्टर निशा पांडे जी , पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रांतीय अधिवक्ता संघ के महासचिव गोपाल जी त्रिपाठी,उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक 01  के प्राचार्य डॉ जेपी जायसवाल , ,सुबोध पांडे संभागीय महासचिव कांग्रेस पार्टी , देश भक्ति ओजस्वी गीतों के गायक,रचनाकार सतेन्द्र सिंह सेंगर ,  पुलिस इंस्पेक्टर  विकास पांडे जी ,   डॉ गिरीश मिश्रा प्राचार्य ,शाहिद परवेज  प्राचार्य ,विंध्य के लोकप्रिय गीतकार नीलेश श्रीवास्तव ,वरिष्ठ पत्रकार नई दुनिया संतोष नामदेव, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश द्विवेदी हितवाद, अन्नपूर्णा  मिश्रा,जिला ग्रामीण प्रतिभा मंच के अध्यक्ष  उमेश सेन , वीएससी यूट्यूब के निर्माता कलाकार विकास सेन, संजय सेन वरिष्ठ नृत्य कलाकार, ललिता पांडे लोक गायिका,महागुरु राकेश वर्मा, हिमालय डांस ग्रुप के संचालक के जावेद खान, कवि रामसुंदर द्विवेदी , डॉक्टर लक्ष्मी कांत गर्ग, राजेंद्र जी गुप्ता एडवोकेट,, राजेंद्र कुमार गुप्ता,, शिवानी शुक्ला सहित 100 से अधिक विशिष्ट नागरिकों ने अपनी सहभागिता की। बीके प्रकाश ब्रह्माकुमारी ने सभी को नशा मुक्त भारत के लिए प्रतिज्ञा कराई। आभार प्रदर्शन हाजी एके खान ने किया। कार्यक्रम का संचालन निलेश श्रीवास्तव ने बहुत ही सुरुचि पूर्ण ढंग से किया। राजयोग मेडिटेशन राजयोगिनी निर्मला दीदी जी ने कराया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें