पीपलगोन: प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आज ब्रह्मा बाबा का स्मृति दिवस मनाया गया

0
34

पीपलगोन, मध्य पदेश: हर साल 18 जनवरी को ब्रह्मा बाबा की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है l आज ही के दिन हमारे ब्रह्मा बाबा(दादा लेखराज जी ) ने अपनी पुरानी देह को छोड़कर ईश्वर की गोद ली थी l तथा सभी ब्रह्मा कुमारीज विश्वविद्यालय के सेंटरों पर संपूर्ण जनवरी माह में योग भट्टी रखी जाती है जिसमें निर्विघ्न रूप से योग का दान दिया जाता है l इस जनवरी माह को विशेष तपस्या का मास माना गया है l केंद्र पर ज्ञान सुनने वाली माता बहनों तथा भाइयों को बाबा की मुरली सुनाई गई तथा ब्रह्म बाबा के बारे में विशेष जीवन कहानी के बारे मे बताया गया की जब आप दूसरों के दुःख के विषय में सोचते हैं और जब आप दूसरे किसी जीव का भला कर रहे होते हैं तब आप ईश्वर का कार्य कर रहे होते हैं और तब ईश्वर आपके साथ होते हैं क्योंकि परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं है l इसी के साथ ब्रह्मा कुमारीज केंद्र पर ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन, वर्षा बहन, सीमा बहन तथा भाइयों में विकास भाई, बाबू दादा भाई, सभी उपस्थित थे l विशेष अतिथि के रूप में कसरावद के पूर्व जनपद सदस्य भाई अमर सिंह जी पटेल, गायत्री परिवार के सदस्य विनोद परमार, पीपलगोन वार्ड के पंच श्री मोहन जी तिवारी भी उपस्थित थे l

ज्ञान सुनने के बाद बाबा को भोग लगाने के बाद सभी भाई बहनों को भोग वितरित किया गया l केंद्र का संपूर्ण वातावरण अलौकिक थाl

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें