– 501 पवित्र युगलों का सम्मान समारोह
– घर जोड़ने का कार्य कर रही है ब्रह्माकुमारीज़ संस्था – आदरणीय उषा दीदी जी
– ब्रह्माकुमारीज़ में आते ही शांति का अनुभव होता हे – धाराशभ्य चैतन्य श्री झाला
– घरगृहस्थ में रह ब्रह्मचर्य का पालन करना यह ईश्वरीय शक्ति हे – रामाकृष्ण मिशन के सीनियर मोंक स्वामी सुविज्ञानंद जी
– ब्रह्माकुमारीज के ग्लोबल स्पिरिचुअल पैलेस में हुआ कार्यक्रम
वड़ोदरा-अलकापुरी,गुजरात: ब्रह्माकुमारीज़ के ग्लोबल स्पिरिचुअल पैलेस – रिट्रीट सेंटर में 501 पवित्र युगलों का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमे असंख्य लोग उपस्थित रहे।
पवित्र युगल सन्मान समारोह में बोलते आदरणीय उषा दीदी जी ने कहा यह युगल उदारण हे की ब्रह्माकुमारीज़ घर जोड़ने का कार्य करती है, घरगृहस्थ में रहते इन्होने ब्रह्मचर्य को अपने जीवन की धारणा बनाई है, शुद्ध अन्न और श्रेष्ठ संग को अपनाया है यह सराहनीय सम्मान के पात्र है, पवित्रता ही सुख शांति की जननी है इन्होने पवित्रता को अपना कर सुख और शांति को अपने बच्चे बना लिये धारा सभ्य श्री चैतन्य झाला ने कहा ब्रह्माकुमारीज़ संस्था में आते ही मुझे शांति की अनुभूति होती है मेने यह खुद अनुभव किया है – यहाँ का अलौकिक शांत वातावरण हमेशा मुझे खीचता है ।
रामकृष्ण मिशन के सीनियर मोंक स्वामी सुविज्ञानंदजी ने कहा घर में रह साधुत्व को इन्होने अपनाया है यह केवल ईश्वरीय शक्ति से ही संभव है।
अखिल विश्व गायत्री परिवार के सबजोन सयोजक भ्राता महेंद्र भाई पटेल जी जे अपने शुभकामनाओ में कहा कि जब तक शुद्ध अन्न कि धारणा नहीं कर सकते तब तक मन को वश करना संभव नहीं पर इन पवित्र युगल ने शुद्ध अन्न कि धारणा से अपने मन को वश कर जीवन महान बनाया है।
अअहमदाबाद मणिनगर सबजोन इंचार्ज नेहा दीदी ने कार्यक्रम का लक्ष्य और उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह पवित्र युगल मूर्त आत्माओ ने अपने जीवन में पवित्रता को अपना कर कमल पुष्प समान कीचड़ सम दुनिया में रह अपने जीवन को आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग दो पंखो से उड़ान दी है। दुनिया में कहा जाता है कि आग और कपूस साथ नहीं रह सकते लकिन इन आत्माओ ने परमात्मा कि श्रीमत को अपनाकर पवित्र जीवन जिया इनके इन संकल्पो का आज हम सम्मान कर रहे है ।
ग्लोबल स्पिरिचुअल पैलेस की निर्देशिका राजयोगिनी डॉ निरंजना दीदी जी ने स्वागत प्रवचन करते कहा यह पवित्र युगल ने अपने जीवन में न केवल पवित्रता लकिन सादाजीवन ऊंच विचार के माध्यम से अपने जीवन को महान बनाया है इनके शुद्ध सात्विक महान पवित्र जीवन कि अखंडता का हम सम्मान करते है।
नडियाद सबजोन इंचार्ज पूर्णिमा दीदी जी ने सभी को आशीर्वाद दिया , गोधरा सेंटर के बीके सुरेखा दीदी जी, डभोई सेंटर के ज्योति दीदीजी, वासनारोड सेंटर के मीना दीदीजी, बीके नरेन्द्र भाईजी सभी ने अपने शुभ कामना दी। आबू से पधारे विवेक भाई ने स्टेज कंडक्ट कीया। रीट्रिट सेंटर में सुंदर देवीदेवता के सेल्फ़ीपॉइंट बनाये गये सभी सजेसजाये युगलों ने सेल्फ़ी पॉइंट पे फोटो ली। पूरा वातावरण दिव्य अनोखा अलोकिक हो गया था, सभी युगल बहुत ही खुशहाल नजर आ रहे थे, स्वागत नृत्य कीया गया, केक कटिंग कीया, दीप प्रज्वलित कीया गया । , सभी युगलों को सौग़ात- प्रसाद दी गयी, बाद में सभी ने ब्रह्माभोजन स्वीकार कीया।