उमंग, उत्साह, संतुष्टता सच्चे और अच्छे समाज सेवक के लक्षण है, पत्ता पत्ता सीचने से फूल कभी खिलता नहीं बिना आत्मा के ज्ञान बिन, परमात्मा कभी मिलता नहीं- छतरपुर जिला इंचार्ज राजयोगिनी बीके शैलजा बहन जी।
मंच की भूमिका और कार्य-उपयुक्त कार्यक्रम के माध्यम से समाज में परस्पर सहयोग की भावना को अध्यात्म द्वारा जागृत करने हेतु ब्रह्माकुमारी विद्यालय की पहल, समाज में एक दूसरे के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बनाए रखने में समाजसेवियों की भूमिका
सटई,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारी विद्यालय द्वारा सकारात्मक परिवर्तन वर्ष के अंतर्गत समाजसेवियों का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समाज सेवा प्रभाव की जोनल कोर्डिनेटर बीके शैलजा बहन जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रही जिन्होंने ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के समाज सेवा प्रभाव का संक्षिप्त में वर्णन करते हुए कहा कि यह एक ऐसा संगठन है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रेम, परस्पर सहानुभूति, सहयोग और आत्मिक स्नेह भरी देखभाल और सुरक्षा प्रदान करना है।
बीके संजय समाज के किसी भी क्षेत्र में कार्य कर रहे समाजसेवियों की जीवन में दिव्या को बढ़ाने के लिए जोर देते हुए कहा कि यदि समाज में योगदान करने वालों की जीवन में उमंग उत्साह संतुष्टता है तो निश्चय ही वह समाज की निस्वार्थ भाव से सेव कर सकता है जो स्वाभाविक रूप से अध्यात्म द्वारा अपने जीवन में सहज दिव्या गुना की सहज धारण कर सकता हूं।
![](https://omshantimedia.org/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-20-at-10.17.45-AM-1024x768.jpeg)
![](https://omshantimedia.org/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-20-at-9.28.15-AM-1-1024x768.jpeg)
![](https://omshantimedia.org/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-20-at-9.28.16-AM-1-1024x768.jpeg)
![](https://omshantimedia.org/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-20-at-9.28.17-AM-1024x768.jpeg)