शेगांव: संत नगरी में श्री संत गजानन महाराज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के कैम्पस में तीन दिवसीय जिल्हा कॉन्फ्रेंस

0
46

शेगांव,महाराष्ट्र: रोटरी क्लब जालना द्वारा  तीन दिवसीय जिल्हा कॉन्फ्रेंस दी. १७.१.२५ से १९.१.२५ तक संत नगरी शेगांव में श्री संत गजानन महाराज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के कैम्पस में आयोजित किया गया था । इसमें डिस्ट्रिक्ट रोटरी क्लब के हजारों गणमान्य व्यक्ति के उपस्थिति में विभिन्न वक्ता ओ ने अपने विचार प्रस्तुत किए । माउंट आबू से पधारे आदरणीय राजयोगिनी डॉ.बी. के. सुनीता दीदी ने दी. १८.१.२५ को   ” खुशी या तनाव आप करे चुनाव ” इस विषय पर अपने विचार बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किए ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें