धडगांव, महाराष्ट्र। ब्रह्मा कुमारीज़ द्वारा गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बी. के. सरिता बहन ने अपने देश के लिए प्राण देने वाले अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। गणतंत्र दिवस भारत गणराज्य का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रतिवर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है । बी. के. सरिता बहन और ब्रह्मा कुमारीज से जुड़े भाई बहनों ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगा को सलामी दी। ध्वज वन्दन के साथ साथ सभी को मिठाई दी गई। जिला परिषद की प्राथमिक शिक्षिका जयश्री बहन भी उपस्थित रही।
![](https://omshantimedia.org/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250126-WA0028-768x1024.jpg)
![](https://omshantimedia.org/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250126-WA0025-1-458x1024.jpg)