रतलाम – डोंगरे नगर (म.प्र): 18 जनवरी को प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के स्मृति दिवस को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाने के उपरांत श्रद्धांजलि देते समूह चित्र में पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक एवं चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलीप नलगे, आयुर्वेदिक नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल बसंती कृष्णा, रतलाम सेवाकेंद्र संचालिका ब्र.कु. सविता दीदी, ब्र.कु गीता दीदी, अन्य बी.के. बहनें व सेवाकेंद्र से जुड़े भाई बहनें।