शुक्रताल, आंध्र प्रदेश: ब्रह्मा कुमारीज़ में शिवजयंती का कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि धर्म सिंह राज्य मंत्री दिव्यागता विभाग up, और विशिष्ट अतिथि मिथलेश पाल विधायक मीरापुर के पति उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सभी को परमात्मा शिव का संदेश दिया गया। सभी को शिव रात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताया गया कि अब स्वयं परमात्मा शिव ब्रह्मा का तन ले सृष्टि परिवर्तन का कार्य कर रहे है। हम सभी को उनके इस कार्य में सहयोग करना चाहिए।
मुख्य अतिथि ने बताया कि उनका लक्ष्य है शिक्षा और नशा मुक्त भारत का निर्माण करना। उन्होने सभी को इस संस्था से जुड़ने को कहा ओर राजयोग अपनाने को कहा। बाद सभी ने अपने शिव ध्वज लहराया और मेडीटेशन किया।
इस कार्यक्रम का संचालन बीके प्रवेश दीदी ने किया और मुख्य वक्ता बीके जगपाल भाई जी रहे। अध्यक्षा बीके सुरेश दीदी रहे।
इसमें बीके प्रियांशी, बीके श्रवण भाई,बीके साधना दीदी,बीके सुधा दीदी,बीके रघुवीर विश्नोई ,बीके शालू,बीके अनुज भाई आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के बाद सभी ने ब्रह्मा भोजन भी स्वीकर किया।







