दावणगेरे,कर्नाटक: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कर्नाटक राज्य के दावणगेरे नगर में बाइक रैली का आयोजन किया गया था, जिसका उद्घाटन इंस्पेक्टर नजुंदा स्वामी ने किया, साथ में सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के लीला, बी.के शांता आदि भाई बहने थे। करीब 100 शिवलिंगों को बाइक में रखकर झंडा फहराते हुए 30 किलोमीटर दूरी तक बाइक रैली चली, जिससे हजारों लोगों को बाबा का परिचय मिला। दूसरे दिन सद्भावना यात्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें सैकड़ों बीके भाई बहनों ने भाग लिया था, हाथी पर शिवलिंग रख करके, हाथों में शिवलिंग ले करके, बाबा का झंडा और स्लोगन बोर्ड के साथ शांति यात्रा चली। हजारों लोगों को बाबा का संदेश मिला।
इस शांति यात्रा में हाथी पर भी शिवलिंग था, हाथी पर माउंट आबू से आए हेमंत भाई भी सवार थे। इस सद्भावना शांति यात्रा का शुभारंभ मोती वीरप्पा कॉलेज से हुआ, जिसका उद्घाटन दिनेश के शेट्टी जो दावणगेरे हरिहर नगर निगम के अध्यक्ष है, श्री पंचाक्षर्रप्पा प्राचार्य, मोती विरूपा कॉलेज आदि माननीय व्यक्तियों ने किया था।


