चरखीदादरी,हरियाणा: जिस तरह से बढ़ते प्रदूषण तथा दूषित जल के कारण आज अनेक जीव-जन्तुओं की प्रजाति लुप्त हो गई है उसी प्रकार समाज में बढ़ते लोभ,लालच एवं नफरत के कारण मानव की मानवता लुप्त होती जा रही है जो समाज के लिए एक बड़ा खतरा बन चुकी है।उपरोक्त कथन ब्रह्माकुमारीज चरखी दादरी सेवा केंद्र के प्रकाश कुंज सभागार में आयोजित ‘महाशिवरात्रि महोत्सव’ के कार्यक्रम में पहुंचे सोमनाथ आश्रम चरखी के बुधनाथ जी महाराज ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यहाँ आकर मुझे एक आशा की किरण दिखाई दी जहाँ सत्य ज्ञान से मानवता को
जगाया जा रहा है।दादरी जिला प्रभारी राजयोगिनी बहन प्रेमलता ने शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट करते हुए कहा कि शिव परमात्मा वर्तमान में पांच विकारों की रात्रि को समाप्त कर नया स्वर्णिम युग लाने का कार्य कर रहे हैं जिसके लिए चरित्र निर्माण एवं मानवता को सत्य ज्ञान से जागृत कर रहे हैं।इसी कड़ी में ब्रह्माकुमारीज के द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर नगर पार्षद कुलदीप गांधी, जितेन्द्र सांगवान,विरेन्द्र जोगी,नगर व्यापार मण्डल प्रधान जयभगवान मस्ताना ने कार्यक्रम करते हुए कि हम पहली बार अपने जीवन में विचित्र शांति अनुभव कर रहे हैं। इस हाल में आते ही जैसे मन एकदम शांत हो गया है और सकारात्मक शक्ति से मन भरपूर हो गया। भ्राता कुलदीप गांधी ने कहा कि इन ब्रह्माकुमारी बहनों के जीवन की सादगी एवं उच्च विचार अवश्य ही समाज में अच्छाई फैलाते हुए देश को उन्नति की राह दिखाएँगे।उन्होंने बहनों से निवेदन करते हुए कहा कि नशामुक्ति एवं तनाव प्रबंधन के कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा स्कूलों में आयोजित करें जहाँ देश के कर्णधारों में नई शक्ति का संचार हो ।कार्यक्रम में कुमारी भूवि ने स्वागत
नृत्य।शालू, अंजू, आशिमा,अन्नू,तन्नू ने श्रेष्ठ विचारों से श्रेष्ठ समाज का निर्माण विषय पर सुंदर नाटक प्रस्तुत किया। रोहताश,शास्त्री,जगन्नाथ धनेटिया, अनीता कासनी, जसवीर ग्रोवर, कुलदीप गांधी,जितेन्द्र सांगवान, विरेन्द्र जोगी,ब्रह्माकुमारी प्रेमलता,प्रियका,पूजा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।ब्रह्माकुमारी पूजा ने राजयोग का अभ्यास कराया तथा बीके प्रियंका ने कुशल मंच संचालन किया।अंत में सभी को ईश्वरीय प्रसाद एवं सौगात प्रदान की।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष में चरखी दादरी सेवाकेंद्र पर महाकुंभ त्रिवेणी संगम दर्शन चैतन्य गंगा, यमुना, सरस्वती की झांकियों का शुभारंभ करते हुए IPS दिव्यांशी सिंगल बहन, एसडीओ जगदीश कुमार, व्यापार मंडल प्रधान जय भगवान मस्ताना,दादरी जिला प्रभारी बहन प्रेमलता जी

चरखी दादरी सेवाकेंद्र पर महाशिवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सोमनाथ आश्रम से बुद्धनाथ जी महाराज, नगर पार्षद कुलदीप गांधी, MC जीतेंद्र सांगवान,MC वीरेंद्र जोगी, ब्रह्माकुमारी प्रेमलता जी,रोहतास शास्त्री जी, तथा अन्य



