मुख पृष्ठराज्यगुजरातमहेसाना: ‘शिव दर्शन से स्वर्णिम संस्कृति’ कार्यक्रम का आयोजन - रशियन कलाकारों...

महेसाना: ‘शिव दर्शन से स्वर्णिम संस्कृति’ कार्यक्रम का आयोजन – रशियन कलाकारों ने अपनी कला द्वारा कराये भारतीय स्वर्णिम संस्कृति के दर्शन

राजयोगी रशियन कलाकारों ने अपनी कला द्वारा कराये भारतीय स्वर्णिम संस्कृति के दर्शन

महेसाना,गुजरात: रशिया के ‘डिवाइन लाइट’ आर्ट एण्ड कल्चर ग्रुप के पवित्र एवं राजयोगी कलाकारों ने शिवरात्रि के पावन पर्व पर महेसाना के टाउन हॉल में अपनी कला के माध्यम से परमात्मा शिव का सत्य परिचय देकर स्वर्णिम संस्कृति के दर्शन के साथ उपस्थित श्रोता गण को एक आनंद की सुखद अनुभूति कराई।

ब्रह्माकुमारीज़ महेसाना द्वारा इस शिवरात्रि पर आयोजित ‘शिव दर्शन से स्वर्णिम संस्कृति’ कार्यक्रम में रशियन कलाकारों ने अपनी कला की प्रस्तुति देते हुए बताया कि न सुंदरता, न धन, न शिक्त, न विज्ञान – समाज की कोई भी शक्ति सतयुग नहीं ला सकती लेकिन मनुष्य का पवित्र मन, दिव्य बुद्धि, सुनहरे संस्कार ही स्वर्ग ला सकता है। परमपिता परमात्मा शिव के द्वारा सीखाये जा रहे राजयोग के माध्यम से ही यह तीनों प्राप्त कर सकते है और स्वर्णिम संस्कृति का निर्माण कर सकते है।

महेसाना के विधायक माननीय मुकेश भाई पटेल ने कहा “भारतीय संस्कृति को पूरे विश्व ने स्वीकार किया है। समाज को श्रेष्ठ बनाने के लिए, अच्छे संस्कार का सिंचन करने के लिए रशिया के कलाकारों द्वारा भारतीय संस्कृति का प्रचार करना यह एक गर्व की बात है।” 

कार्यक्रम के आयोजक एवं ब्रह्माकुमारीज़ महेसाना की प्रभारी आदरणीय बी.के. सरला दीदी ने बताया “यह कलाकार कला का प्रदर्शन करने नहीं लेकिन हमारी प्राचीन संस्कृति को उजागर करने आये हैं। हम उस संस्कृति – कला द्वारा अपने मन को प्रभु पिता में लगायें – कला द्वारा प्रभु मिलन की अनुभूति करें।” 

रशिया सेंट पीटर्सबर्ग की प्रभारी एवं इस गृप की लीडर आदरणीय संतोष दीदी ने कहा “सतुयग की परिभाषा है कि पवित्रता, सुख, शांति और समृद्धि संपन्न हरेक व्यक्ति हो। आज हम ऐसे सतयुग का अनुभव करें यही सच्ची शिव जयंती है। हमारा जीवन गुणों से भरा हुआ हो, मधुबन पर्सनालिटी हो तब हमारे से दिव्य गुणों की खुशबू फैलेगी।”

कार्यक्रम के अतिथियों के साथ विभिन्न धर्मों के मुखिया परम पूज्य प्रवीण राम महाराज निराज आचार्य श्रीमद् भागवत कथाकार, परम पूज्य ऋषि महाराज, अर्बुदा धाम, बासणा, मौलाना मुर्तज़ा भाइ नज़ार भाई – मुस्लिम धर्म, फादर सलवादोर – ईसाई धर्म, गुलशनसिंह – शीख धर्म, एस.एम. रावल – गायत्री परिवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में महेसाना के विभिन्न क्षेत्र के प्रतिष्ठित महानुभाव सहित सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया।

रचना बहन एवं ग्रुप की कुमारियों ने सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम के पूर्व महेसाना के सुबह गोडली पैलेस में परमात्मा शिव का झंडा फहरा कर शिवरात्रि मनाई गई। कार्यक्रम के अगले दिन कल्चर ग्रुप के कलाकारों के महेसाना में आगमन पर वर्ल्ड फेम दूध सागर डेयरी के अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया और उनके साथ वार्तालाप भी किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments