दिल्ली : दिल्ली के सेवाओं के एवं विकास के आधार स्तंभ, मात-पिता बापदादा के अति लाडले, आज्ञाकारी, वफादार, फरमान-बरदार, ईमानदार अति कर्मठ, बाबा के यज्ञ में 18 जनवरी 1964 से सम्पूर्ण रूप से समर्पित, प्रभु नूर आदरणीय जयप्रकाश भाई, जिनका लौकिक जन्म 2 जुलाई 1937 का था, और जो 18 जनवरी 1960 को ज्ञान में आये, और वर्तमान समय सत्कार भवन संभालते थे, पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण बीमार थे। आपने अपने पूराने देह का त्याग कर आज 9 मार्च 2025, रविवार, दोपहर को 3.30 बजे बाबा की गोद ली।
आपकी सेवाएं बेहद की और कई स्थानों पर थी। दिल्ली को बहुत बड़ा आघात पहुंचा है। कल सोमवार, 10 मार्च को प्रातः 7-10 बजे तक पार्थिव देह सत्कार भवन में रखा जायेगा। सवेरे 11.30 बजे पंजाबी बाग में अंतिम संस्कार होगा और 1.30बजे सत्कार भवन में बाबा को भोग स्वीकार कराया जायेगा।





