मुख पृष्ठराज्यउत्तर प्रदेशबिलारी: राजयोगिनी आदरणीय पूज्यनीय जानकी दादी जी के पांचवी पुण्य स्मृति दिवस...

बिलारी: राजयोगिनी आदरणीय पूज्यनीय जानकी दादी जी के पांचवी पुण्य स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम

बिलारी,उत्तर प्रदेश: ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र पर आयोजित आदरणीय राजयोगिनी जानकी दादी जी के पांचवीं पुण्य स्मृति दिवस पर आए मुख्य अतिथि के रूप में आई. पी. एस. सोनाली मिश्रा जी ने कहा कि यहां के शान्ति पूर्ण वातावरण को देखकर बहुत अच्छा महसूस किया, कि हमें अपने घर जैसा परिवार महसूस हो रहा है । यहां आकर बहुत अच्छा रिलेक्स अनुभव किया। तथा चंदौसी से आई इस प्रोग्राम की निर्देशिका आदरणीय बीके अलका दीदी जी ने राजयोगिनी आदरणीय जानकी दादी जी के आदर्शों के बारे में बताते हुए कहा कि दादी जानकी जी विश्व की सबसे स्थिर मन वाली महिला का अवॉर्ड प्राप्त किया था । दादी जानकी जी का जीवन साक्षात् में योग की जीती -जागती मिसाल थी। अमरपुर काशी से प्रधानाचार्य विनोद मिश्रा जी ने दादी जानकी जी को पुष्प श्रदांजली अर्पित की तथा कु.यशी ने वेलकम डांस प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित बीके अनीता बहन, बीके रीना बहन, सरस्वती बहन, रेनू बहन,कु. पायल ,कु. पूजा ,कु. रशिमी ,देवेन्द्र गांधी जी, रामेश्वर भाई, रामकुमार भाई जी, रघुनाथ भाई जी,पानसिह भाई जी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments