रामपुर, हाथरस जंक्शन पर नवरात्रि के उपलक्ष्य में हुआ मातृ शक्ति शिव शक्तियों का सम्मान।
ब्रह्माकुमारी संगठन का आयोजन।
मातृ शक्ति के सम्मान से होगा समाज का उत्थान….. पंडित. गणेश वशिष्ठ
रामपुर, हाथरस जंक्शन,उत्तर प्रदेश: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आनंदपुरीकेद्र से सलग्न दिव्य धाम, रामपुर हाथरस जंक्शन नवरात्रि के उपलक्ष्य में हुआ मातृ शक्ति शिव शक्तियों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पण्डित गणेश वशिष्ठ ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि शक्ति के सम्मान से समाज में नैतिक उत्थान होगा। समाज को अपनी कथनी करनी को समान बनाना ही होगा।
दोहाकार प्रभु दयाल दीक्षित ने गीत दुर्गा है मेरी मां अंबे है मेरी मां, सुना कर भक्तों को झूमने पर मजबूर किया।
इस अवसर पर उपस्थित ब्रह्माकुमारी बहिनों बी०के० मीना बहिन‚ बी०के० शान्ता दीदी‚ बी०के० दुर्गेश बहिन‚ बी०के० श्वेता बहिन‚ बी०के० मोनिका बहिन का चुनरी ओढाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में यशोदा‚ देबू‚ मोहिनी पुष्पा‚ राजकुमारी ओमवती‚ शीला‚ केला देवी‚ भगवानदेवी‚ ममता‚ गंुजन‚ सुरेश चन्द्र‚ गजराज‚ महीपाल‚ किशनलाल‚ वीरेन्द्र‚ सरोज‚ रश्चिम‚ राधा‚ उर्मिला‚ मंजू‚ पूजा‚ वंदना‚ लक्ष्मीदेवी आदि उपस्थित थे।





