मुख पृष्ठराज्यउत्तर प्रदेशहाथरस: बी.के. शान्ता दीदी के अलौकिक जन्मदिन के अवसर पर बहनों का...

हाथरस: बी.के. शान्ता दीदी के अलौकिक जन्मदिन के अवसर पर बहनों का किया गया सम्मान

हाथरस,उत्तर प्रदेश: प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय के आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र पर केन्द्र संचालिका बी.के. शान्ता दीदी का अलौकिक जन्मदिन मनाया गया। 

इस अवसर पर  बी.के. मीना बहिन बी.के. , बी.के. नीतू बहन, बी.के. उमा बहन‚ बी.के. श्वेता बहन‚ वन्दना बहन‚ मोहिनी बहन, लक्ष्मी बहन, का सम्मान किया गया। 

बी.के. शान्ता बहिन ने कहा कि आत्मा स्वयं का ही शत्रु एवं स्वयं का ही मित्र है। आत्मा अजर अमर अविनाशी है‚ न वह जन्मती है‚ न ही मरती है। 

इस अवसर पर रामेश्वर दयाल‚ अरविन्द गुप्ता‚ केशवदेव ‚ भीमसैन‚ सन्ध्या अग्रवाल‚ राकेश अग्रवाल‚ शशि अग्रवाल‚ गिरीश अग्रवाल‚ नानकचन्द‚ ओम प्रकाश ‚ भगवानदास ‚ प्रेमनाथ‚ लक्ष्मी‚ अंजू‚ कमलेश‚ विमलेश ‚ पूजा‚ रिषी आदि सैकडों ब्रहमावत्स उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments