संगीत संध्या के लिए माउंट आबू से सुप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक गायक बीके युगरतन भाई जी पधारे
वडोदरा-अटलादरा,गुजरात: सेवाकेंद्र की सेवाओं के 21 वर्ष पूर्ण होने के सुअवसर पर करीब 600 भाई बहनों की उपस्थिति में सुंदर संगीत संध्या, आशीर्वचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गरबा एवं ब्रह्मा भोजन के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ में अहमदाबाद से पधारी वरिष्ठ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अमर बहन जी का भी जन्मदिन मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में
1) बड़ोदरा जिला के नवनिर्वाचित बीजेपी अध्यक्ष रसिक भाई प्रजापति जी
2) जिला कोषाध्यक्ष गोपाल भाई रबारी
3) IMA प्रेसिडेंट डॉ मितेशभाई शाह
4) सुमनदीप कॉलेज प्रोफेसर डॉ मेघनाबेन जोशी (सांसद श्री हेमांग भाई जोशी की युगल)
5) महामंत्री भ्राता मेहुल भाई लखानी
अपनी शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे।
कार्यक्रम का आरंभ दिल्ली से पधारे अनुभवी ब्रह्माकुमार भ्राता प्रमोद भाई जी के द्वारा एक सुंदर आध्यात्मिक क्लास के साथ हुआ। इसके बाद सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक गायक बीके युगरतन भाई जी ने अपने आध्यात्मिक गीतों के द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी मेहमानों को भाव विभोर कर दिया। इसी मध्य कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों का भी गीत और स्वागत नृत्य के माध्यम से अभिनंदन किया गया फिर सभी गणमान्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन किया गया और सभी मेहमानों ने अपनी शुभकामनाएं और सेवा केंद्र के साथ जुड़े हुए अपने अनुभव व्यक्त किए।
रसिकभाई प्रजापति ने कहा इस भाग दौड़ के जीवन में संस्था के द्वारा हमें आत्म उन्नति के लिए कुछ समय निकालने की प्रेरणा देती है इसीलिए हम भी ऐसे कार्यों में सहभागी बने और देश को प्रगतिपथ पर ले जाएं।
गोपालभाई रबारी ने कहा कि संस्था में आकर बहुत समय पहले मैने संकल्प किया था कि मुझे अपने आसपास के लोगों और शहर की भलाई के लिए कुछ करना है और उस प्रेरणा को लेकर आज भी मैं संस्था में उपस्थित हूं। संस्था में यह सीखा है कि हमारे कर्म ही हमारे वास्तविक साथी हैं यही बात ध्यान में रखकर चल रहा हूं।
डॉ मेघना जोशी ने कहा कि बडौदा संस्कारी नगरी है और संस्था अपनी सेवाओं में हमारे संस्कारों को सकारात्मक बनाने में जो योगदान दे रही है हम सभी उससे लाभान्वित हो और यह सेवाएं आगे बढ़ती रहे यही मेरी शुभकामनाएं हैं।
डॉ मितेश शाह जी ने कहा कि जब भी यहां बुलाया जाता है मैं आने का पूरा प्रयास करता हूं क्योंकि यहां सिखाई जाने वाली सकारात्मकता समाज के लिए बहु उपयोगी है जिससे सीखने का मैं पूरा प्रयास करता हूं।
इसके बाद सेवाकेंद्र इंचार्ज बीके डॉ अरूणा बहन जी ने विगत 21 वर्षों के अनुभवों को साझा करते हुए सभी भाई बहनों के द्वारा मिले सहयोग के लिए सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
राजयोगिनी अमर बहन जी ने परमात्मा को भोग स्वीकार कराया और प्रभु संदेश सुनाया।
तत्पश्चात सभी ने बीके युगरतन के गीतों पर उत्साह पूर्वक गरबा किया।सेवाकेंद्र सह संचालिका बीके पूनम बहन ने कार्यक्रम में कुशल मंच संचालन किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।











