रैहरा बाज़ार, उत्तर प्रदेश: ब्रह्माकुमारी द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत रैहरा बाज़ार ब्लॉक व कस्तूरबा गांधी रेजिडेंशियल स्कूल में ध्यान एवं जागरूकता सत्र आयोजित किए गए जिनमें कुल 118 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन कार्यक्रमों में बच्चों एवं महिलाओं को नशे के विभिन्न प्रकारों के बारे में जानकारी दी गई और यह समझाया गया कि वे किस प्रकार इनसे बच सकते हैं। प्रतिभागियों को ध्यान व स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लाभों से भी अवगत कराया गया, जिससे मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर बनता है और आत्म-नियंत्रण की शक्ति बढ़ती है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने आजीवन नशा मुक्त रहने की शपथ ली।







