रगड़गंज,उत्तर प्रदेश: ब्रह्माकुमारी द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गोंडा जिले के टेलिया कोट गांव और रगड़गंज नगर पालिका क्षेत्र में ध्यान एवं जागरूकता सत्र आयोजित किए गए, जिनमें कुल 278 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं, वयस्कों और वरिष्ठ नागरिकों को नशे के विभिन्न प्रकारों और उनके दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को बताया गया कि ध्यान, संयमित जीवनशैली और सकारात्मक सोच अपनाकर वे नशे से दूर रह सकते हैं और मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त जीवन जी सकते हैं।





