धनबाद,झारखंड: ब्रह्माकुमारी सेंटर द्वारा “इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग, झारखंड” में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें कुल 623 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बच्चों को नशे के दुष्परिणामों और उससे बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। सभी ने “नशा मुक्त भारत”, “नशा मुक्त धनबाद”, “नशा मुक्त भूली”, “नशा मुक्त समाज”, “नशा मुक्त विद्यालय” और “नशा मुक्त घर” की शपथ ली और ‘वंदे मातरम्’ तथा ‘भारत माता की जय’ के गगनभेदी नारों के साथ राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ किया।






