मुख पृष्ठराज्यराजस्थानभीनमाल: मधुर शब्दों से दर्द को आधा कर देते है नर्सिंग कर्मी...

भीनमाल: मधुर शब्दों से दर्द को आधा कर देते है नर्सिंग कर्मी – बी के गीता “

भीनमाल, राजस्थान: अंतरराष्ट्रीय नर्सेज डे 12 मई 2025 को आज राजयोग केंद्र भीनमाल द्वारा स्थानीय भूपेंद्र चौधरी हॉस्पिटल में मनाया गया।

डॉ भूपेंद्र चौधरी (MS), डॉ करनाजी चौधरी, डॉ विकास (MS ortho), हॉस्पिटल प्रबंधक धुखाराम चौधरी एवं करीब 35 नर्सिंग स्टाफ ने उपस्थिति दी।

बी के गीता दीदी, प्रभारी, (ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र भीनमाल ) ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि “मधुर मुस्कान से सेवा भाव रखकर ड्यूटी करना उत्तम साधना है।”

मानवता की सेवा का विनम्र भाव रखकर स्वास्थ्य कर्मी दिन रात व्यस्त रहते है, उनको आज धन्यवाद करने का दिन है। 

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान रात्रि के समय घायल सैनिकों के पास अंधेरे में लालटेन लेकर पहुंचकर सेवा करने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल की स्मृति में नर्सेज डे मनाया जाता है। “लेडी विथ लैंप”  से विख्यात फ्लोरेंस ने नर्सिंग व्यवसाय को जन्म दिया।

हर नर्स को अपने व्यवसाय से ईमानदारी, नम्रता, मधुरता से न्याय देना चाहिए, ये ही दुआएं जमा करने का भी साधन है। 

N से noble,

U से understanding,

R से responsible, 

S से sweetness, 

E से enthusiasm

इन 5 मूल्यों से नर्स व्यवसाय की सफलता का सार समझाया। 

हर नर्सिंग कर्मी को विशेष ब्लेसिंग कार्ड और मिठाई देकर सम्मानित किया गया। 

चौधरी हॉस्पिटल की तरफ से बी के गीता दीदी का शॉल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बी के राधा और धुखाराम जी का सहयोग रहा।

News link 

https://www.jalorenews.com/2025/05/-post_718.html

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments