भांडुप-भांडुप,महाराष्ट्र। नेवल सिविलियन हाउसिंग कॉलोनी के प्रशासनिक कार्यालय में भांडुप-मुलुंड ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र के सहयोग से एक सात दिवसीय आध्यात्मिक समर कैंप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 10 बजे से 12 बजे तक संचालित हुआ, जिसमें कुल 90 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समर कैंप की गतिविधियाँ नैतिक मूल्यों की थीम पर केंद्रित रहीं, जिसमें बच्चों को ध्यान केंद्रित करने की विधियाँ, ध्यान (Meditation) का महत्व, दैनिक दिनचर्या में अनुशासन तथा योग के अभ्यास के साथ-साथ शारीरिक सक्रियता पर विशेष बल दिया गया। इसके अतिरिक्त, ड्राइंग, क्राफ्ट, भाषण और नृत्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर बी.के. लाजवंती बहन ने बच्चों को नैतिक मूल्यों और नियमित दिनचर्या के महत्व पर मार्गदर्शन दिया, जिससे सभी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि कमांडर श्री ए. के. पांडे जी ने अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और उपहार प्रदान किए गए, जिससे बच्चों में उत्साह और आत्मबल की वृद्धि हुई। यह समर कैंप न केवल मनोरंजन और सीख से भरपूर रहा, बल्कि बच्चों को जीवन में आध्यात्मिकता और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिली।







