नई दिल्ली : ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय माउंट आबू से बीके CA ललित भाई जी और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के अध्यक्ष CA चरनजोत सिंह नंदा जी के बीच नई दिल्ली स्थित ICAI भवन, नई दिल्ली में एक घंटे की विशेष बैठक हुई। इस बातचीत में अकाउंटिंग, नैतिक नेतृत्व और वित्त और व्यापार जगत में अच्छे जीवन मूल्यों की ज़रूरत पर चर्चा हुई। इस मौके पर ICAI के सेक्रेटरी CA जय कुमार बत्रा जी, ब्रह्मा कुमारीज़ ORC से बीके ख्याति, बीके इशू , CA नवीन भाई, बीके अशोक भी मौजूद रहे।
ब्रह्माकुमारीज़ के प्रतिनिधियों ने कहा कि आज के वित्त और लेखा क्षेत्र में आध्यात्मिक सोच, ईमानदार प्रशासन और समग्र नेतृत्व को अपनाना ज़रूरी है। बातचीत में इस बात पर भी चर्चा हुई कि कैसे वित्त और लेखा पेशेवरों के मानसिक स्वास्थ्य, आध्यात्मिक समझ और सहनशक्ति को मजबूत किया जा सकता है। दोनों संस्थाओं ने मिलकर आगे ऐसे कार्यक्रम करने पर भी सकारात्मक बात की, जिससे प्रोफेशनल्स का विकास हो और समाज को भी लाभ मिले।
बैठक के दौरान, CA ललित भाई ने ब्रह्माकुमारीज़ की तरफ से ICAI President CA चरनजोत सिंह नंदा जी को 5 से 9 नवम्बर 2025 को आबू रोड, मानसरोवर में होने वाली तीसरी माइंड-मनी मैनेजमेंट राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में ‘चीफ गेस्ट’ बनने का सादर निमंत्रण दिया। यह कॉन्फ्रेंस वित्त बंधुओं का तनाव कम करके सदा खुश रहने और आध्यात्मिक सुख-शांति के विषयों पर होगी।
CA चरनजोत सिंह नंदा जी ने इस बैठक की सराहना की और कहा कि पेशे में सफलता के साथ-साथ खुद की भलाई और नैतिक जीवनशैली भी ज़रूरी है। उन्होंने निमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए समाज और प्रोफेशनल्स के लिए सकारात्मक योगदान देने की अपनी सोच साझा की।
बीके CA ललित भाई जी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ हमेशा यह प्रयास करती है कि प्रोफेशनल्स को संतुलित, शांत और उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने में मदद मिले। उन्होंने कहा कि आंतरिक शांति और संतुलन से ही बाहरी सफलता और अच्छा नेतृत्व संभव है।
बैठक का समापन आपसी आदर-सम्मान और ईश्वरीय सौगात भेंट करने के साथ हुआ। दोनों संस्थाओं ने मिलकर समाज और प्रोफेशनल जगत में अच्छे मूल्यों के प्रसार का संकल्प लिया।






