रीवा, मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारी संस्थान के राजयोगी साधकों ने सेवा सफाई में योगदान दिया। इस श्रमदान सेवा कार्य में अपर कलेक्टर मेहताब सिंह गुर्जर , और रायपुर कर्चुलियान की जनपद सीईओ, गोविन्द नारायण श्रीवास्तव तथा भारी तादाद में ग्रामवासी व समाजसेवी उपस्थित रहे।
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत रीवा में नदियों तालाबों के संरक्षण व गहरीकरण के कार्य में श्रमदान का तेजी से कार्य चल रहा है इसी संदर्भ में युवा सांसद श्री जनार्दन मिश्रा के मुख्य अतिथि में ग्राम इटौरा में भेड़ौरा नदी के मुहाने पर वृहद श्रमदान नदी स्वच्छता का अभियान शुरू किया गया।
जिसमें ब्रह्माकुमारी संस्थान की क्षेत्रीय संचालिका बीके निर्मला दीदी जी के निर्देशन में बीके साधकों ने अपना अमूल समय श्रमदान में दिया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के संभागीय जिला समन्वय श्री प्रवीण पाठक व अमित अवस्थी ने कार्यक्रम में कुशल संयोजन किया। श्रमदान कार्यक्रम का मंच संचालन युवा समाजसेवी सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने किया।
इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्थान रीवा के प्रबंधक राजयोगी बीके प्रकाश भाई विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस श्रमदान कार्यक्रम के पूर्व गोष्टी को संबोधित करते हुए श्री जनार्दन मिश्रा सांसद रीवा ने कहा कि जल को अधिक से अधिक बचाकर जल को पुनः जीवित संरक्षित करते हुए हम सबको अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करना है।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से प्रबंधक बीके शिखा चिटके, बीके आरवी पटेल, बीके दुर्गा प्रसाद, बीके ममता पटेल , बीके मंजू,बीके पुष्पा,बीके आरती बहन, बीके सतेन्द्र ,बीके सुभाष, बीके रोहित आदि बीके सदस्य उपस्थित रहे।
इसी के साथ जल संवर्धन अभियान के तहत ,जल बचाओ ,जल बचाओ की यात्रा निकाली गई। और जल बचाने की शपथ भी दिलाई गई।








