मुख पृष्ठराज्यमहाराष्ट्रकामठी: बच्चों के लिए तीन दिवसीय मूल्य आधारित व्यक्तित्व विकास शिविर का...

कामठी: बच्चों के लिए तीन दिवसीय मूल्य आधारित व्यक्तित्व विकास शिविर का भव्य आयोजन

कामठी,महाराष्ट्र: ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु तीन दिवसीय मूल्य आधारित व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों के भीतर नैतिक मूल्यों, आत्मविश्वास, और सकारात्मक सोच का विकास करना था।

शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी, वात्सल्य स्कूल की प्राचार्या स्वाती साबळे, प्रणाली आमधरे, नम्रता मैम, अनिता मैम तथा ज़ुम्बा अकादमी की रुचि मैम प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।

शिविर के दौरान बच्चों को विभिन्न रचनात्मक, शैक्षणिक और नैतिक गतिविधियों के माध्यम से व्यक्तित्व विकास के पहलुओं से परिचित कराया गया। ध्यान, योग, समूह चर्चा, नैतिक कहानियाँ, रचनात्मक कार्यशालाएँ, और खेलों के माध्यम से बच्चों को जीवन मूल्यों की शिक्षा दी गई।

शिविर का समापन एक सुंदर समारोह के साथ हुआ, जिसमें राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने बच्चो को जीवन में श्रेष्ठ बनने के लिये नैतिक मूल्यो के इस शिविर में बच्चों को सत्य, अहिंसा, सहयोग, अनुशासन, आत्म-निर्भरता जैसे जीवन मूल्यों से परिचित कराया गया। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से इन मूल्यों को कहानियो के रूप में समझाया गया|  बच्चो के मात पिता की भुमिका को महत्वपूर्ण कहते हुए श्रेष्ठ आचरण को धारण करने की बात कही|
अतिथी के रूप मे नवकार पब्लिक स्कूल की प्राचार्या मधु लोढ़ा मैम ने बच्चों को उनकी प्रतिभा के लिए सराहा और कहा कि ऐसे शिविर बच्चों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देते हैं।

नूतन सरस्वती स्कूल की प्राचार्या श्वेता रडके मैम
ने कहा ऐसे शिविर बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। आज की शिक्षा के साथ-साथ जीवन मूल्यों का विकास भी उतना ही ज़रूरी है।
 प्रणाली आमधरे मॅम ने बच्चो को अनुशासित कर सुचारू रूप से चलाया| नम्रता मैम ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया|
बीके शीलू दीदी ने बच्चो को मेडिटेशन की अलग अलग विधी द्वारा एकाग्रता बढाई|
बीके वंदना दीदी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना की। झुंबा डान्स अकॅडमी की रुची मॅम ने बच्चो को उत्साहित कर फिजिकल फिटनेस को मेन्टेन करने की ट्रिक्स सिखाई|
कार्यक्रम में लगभग 100 बच्चो ने भाग किया| कुछ ने अपने अनुभव भी सांजा किए| बच्चो के साथ उनके अभिभावको के लिये भी साथ में कार्यक्रम आयोजित कर संबोधित किया गया|
बच्चो के अभिभावको ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज के युग में ऐसे शिविर बच्चों को संस्कारवान, जिम्मेदार और सकारात्मक नागरिक बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments