मुख पृष्ठराज्यबिहारबेतिया : ब्रह्मा कुमारीज़ सेवा केंद्र द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान...

बेतिया : ब्रह्मा कुमारीज़ सेवा केंद्र द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

बेतिया, बिहार : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, संत घाट (प्रभु उपवन भवन) द्वारा जीएमसीएच अस्पताल परिसर में 31 मई को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक, “विश्व तंबाकू निषेध दिवस” के अवसर पर “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत एक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस जागरूकता शिविर में शहर के युवाओं, माताओं एवं बहनों को नशे से मुक्ति के विषय में जानकारी दी गई और उन्हें नशे के दुष्परिणामों से सचेत किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. सुधा भारती (सुपरिटेंडेंट, जीएमसीएच अस्पताल), ब्र.कु. अंजना दीदीडॉ. राजेश (एचओडी, मेडिसिन विभाग) एवं अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया गया।

डॉ. सुधा भारती ने कहा कि, “इस प्रकार के कार्यक्रमों से अस्पताल में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक वातावरण बनता है। मैं भविष्य में भी चाहूंगी कि अस्पताल का वातावरण सुधरे और हर व्यक्ति अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करे।”

बी.के. संजय भाई ने कहा कि, “आज नशे के सेवन के कारण विश्व में मृत्यु दर 60% तक बढ़ चुकी है। लोग अपनी समस्याओं का समाधान खोजने की बजाय गलत संगति में पड़कर नशे का सहारा लेते हैं, जिससे न केवल शरीर बल्कि मानसिक और आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो जाती है। दृढ़ संकल्प और आत्म-शक्ति के माध्यम से हम नशे पर विजय पा सकते हैं।”

बी.के. गौरव भाई ने कहा कि, “जीवन की कई परिस्थितियां हमें गलत दिशा की ओर मोड़ देती हैं, जिससे नशा जैसी बुराइयों की ओर झुकाव होता है।”

बी.के. राकेश भाई ने उपस्थित डॉक्टरों और स्टाफ को सिविल सेवा एवं नशा मुक्ति कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।

बी.के. पुष्पा बहन ने बताया कि, “राजयोग मेडिटेशन नशा मुक्ति के लिए एक वरदान सिद्ध हो रहा है। यदि हम सच्चे मन से परमात्मा से जुड़कर उनके बताए मार्ग पर चलें, तो नशे से मुक्त जीवन संभव है। कोई भी मनुष्य स्वाभाविक रूप से बुरा नहीं होता, बल्कि संगति ही उसे वैसा बना देती है, इसलिए अच्छे वातावरण का चुनाव जरूरी है।”

इस जागरूकता प्रदर्शनी में बी.के. संजय भाई, बी.के. अनिरुद्ध भाई, बी.के. हीरालाल भाई, बी.के. विजय भाई और बी.के. पुष्पा बहन ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments