आगरा म्यूज़ियम,उत्तर प्रदेश : फॉरेस्ट ऑफिस ने ब्रह्मकुमारिस आगरा आर्ट गैलरी म्यूज़ियम को दिया निमंत्रण : उत्तर प्रदेश सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत साढ़े चार करोड़ तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है। उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता सप्ताह 11 से 17 अगस्त और 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलेगा। इस दौरान सभी शहरों व गांवों में स्वच्छता अभियान के साथ पार्कों की सजावट की जायेगी।
Har Ghar Tiranga: इस साल हम आजादी की 75वीं सालगिरह रहे हैं. 15 अगस्त, 2022 को हिंदुस्तान को आजाद हुए पूरे 75 साल हो जाएंगे. लिहाजा, इस स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tiranga) अभियान का ऐलान किया है। इस अभियान के तहत देश के 25 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही हरिशंकरी वृक्षारोपण का अभियान भी किया गया ।
अभियान में पधारे मुख्य अतिथि : श्री गिर्राज सिंह धर्मेश जी मा. विधायक, आगरा छावनी, पुलिस अधिकारी, ब्रह्माकुमारीज ( संगीता बहन, गीता बहन, आर्ट गैलरी, म्यूज़ियम) स्कूली छात्रों, एनसीसी, पुलिस अधिकारियों ने अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रैली की शुरुआत ब्रह्माकुमारी आर्ट गैलरी म्यूजियम से हुई। रैली को धूमधाम से बैंड बाजों के साथ यह रैली निकाली गई।
जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव के साथ नारों के साथ रैली का आगाज हुआ।