मुख पृष्ठराज्यपंजाबजालंधर-आदर्श नगर: ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र में चार दिवसीय एंजल्स समर कैंप का आयोजन...

जालंधर-आदर्श नगर: ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र में चार दिवसीय एंजल्स समर कैंप का आयोजन किया गया

जालंधर- नगर,पंजाब: बच्चों की छुट्टियों को उपयोगी ढंग से सफल बनाने के लिए 5 से 8 जून, 2025 तक आदर्श नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र में चार दिवसीय एंजल्स समर कैंप का आयोजन किया गया। कुल 70 बच्चों ने इस समर कैंप का लाभ लिया।

इन चार दिनों में बच्चों को कई रचनात्मक गतिविधियां करवाई गयीं जैसे कि ब्रेन जिम, डांस, गेम्स, चित्रकला, पेपर आर्ट। इनके इलावा बच्चों को कहानियों द्वारा शिक्षाएं दी गयीं, गीत व कविताएं सिखाई गयीं; बच्चों में नैतिक मूल्यों का संचार करने के लिए उन्हें आध्यात्मिक ज्ञान भी दिया गया एवं राजयोग मैडिटेशन भी सिखाया गया।

इस बार के एंजल्स समर कैंप के थीम के अनुसार बच्चों को एंजल्स यानी फरिश्तों जैसे गुण अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु उन्हें प्रेरणादायक  कहानियां दिखाई गयी और अच्छे कर्म करने की प्रेरणा दी गयी जैसे कि बड़ो का आदर करना, सदा शांत रहना, ईमानदार बनना, दूसरों को माफ़ कर देना, मधुर बोलना, आज्ञाकारी बनना, झूठ न बोलना, लड़ाई-झगड़ा न करना, फ़ोन पर ज़्यादा गेम्स न खेलना, दूसरों कि मदद करना आदि।

समर कैंप के अंतिम दिन पंजाबी कॉमेडियन आदरणीय संदीप पतीला जी बच्चों से मिलने आये। उन्होंने बच्चों के लिए कुछ आशीर्वचन बोले तथा सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी Sandheera बहन जी एवं राजयोगिनी विजय बहन जी के साथ मिल कर बच्चों को ईश्वरीय सौगात एवं सर्टिफिकेट्स भेंट kiye। अंत में ब्रह्माकुमारी बहनों ने भी आदरणीय संदीप पतीला जी को ईश्वरीय सौगात दे कर सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments