फैज़ाबाद,उत्तर प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत दो ध्यान एवं जनजागरूकता सत्रों का सफल आयोजन किया गया। पहला सत्र सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक सालारपुर बाज़ार (शहर, खुला मैदान) में आयोजित हुआ, जिसमें कुल 256 प्रतिभागियों (बच्चे: 56, युवा: 50, पुरुष: 50, महिलाएं: 50, वरिष्ठ नागरिक: 50) ने भाग लिया। दूसरा सत्र 11:30 से 12:00 बजे तक अयोध्या जिले के पुराकाशीनाथ गाँव में हुआ, जिसमें 130 प्रतिभागी (बच्चे: 50, युवा: 20, पुरुष: 20, महिलाएं: 20, वरिष्ठ नागरिक: 20) सम्मिलित हुए।
दोनों सत्रों में उपस्थित लोगों को नशे के प्रकार, उनके दुष्प्रभाव, और उनसे बचने के उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही ध्यान और संतुलित जीवनशैली को अपनाने के लाभ बताए गए, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सुदृढ़ बन सके। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने जीवनभर नशा मुक्त रहने की प्रतिज्ञा ली।







