जयपुर बापू नगर राजस्थान। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर नेहरू बाल उद्यान में एक विशेष योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दिव्य अवसर पर ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी की पावन उपस्थिति रही, जिन्होंने सभी को राजयोग ध्यान का वास्तविक अर्थ समझाया और स्वयं अभ्यास करवाया।
प्राकृतिक वातावरण में, हरियाली और शांति के बीच, बीके जयंती दीदी ने यह स्पष्ट किया कि योग केवल शारीरिक मुद्राओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आत्मा और परमात्मा के बीच के पवित्र संबंध को अनुभव करने की प्रक्रिया है। उनके सहज और गहन मार्गदर्शन में सभी प्रतिभागियों ने आंतरिक शांति, आत्मबल और ईश्वर अनुभूति का अनुभव किया। इस आयोजन ने सभी को आत्म-जागृति और मन की स्थिरता का एक नया मार्ग दिखाया। “सच्चा योग वही है, जो हमें खुद से जोड़कर परमात्मा से मिलाए।”




