मुंबई, घाटकोपर, महाराष्ट्र। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ योग भवन द्वारा “आंतरिक समरसता” (Inner Harmony) की थीम को अपनाते हुए योगा और राजयोग ध्यान के माध्यम से समाज में शांति और संतुलन का संदेश फैलाने हेतु विविध आध्यात्मिक एवं स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रम आयोजित किये गए |
ब्रह्माकुमारीज़ – योग भवन ने 21 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर किया | कार्यक्रमों में योगा ग्रुप्स और योगा क्लास शामिल थे —विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिक समूह, विद्यालय – शिवाजी टेक्निकल स्कूल, वनीता विकास स्कूल, और गुरुकुल (विशेष बच्चों के लिए); कॉर्पोरेट कार्यालय जैसे अदानी इलेक्ट्रिसिटी, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी; और फीनिक्स मॉल आदि घाटकोपर और आसपास के क्षेत्र शामिल थे । इन सत्रों में राजयोग मेडिटेशन, योगा सत्र और आध्यात्मिक प्रवचन शामिल थे, जिनमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया।
योग सत्रों का आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ योग भवन एवं पीस पार्क में भी किया गया। योग दिवस – 21 जून 2025 के कार्यक्रम हेतु भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा ब्रह्माकुमारीज़ योग भवन को योग संगम पत्र प्रदान किया गया।
योग दिवस के उपलक्ष्य में विवध कार्यक्रमों का नेतृत्व ब्रह्माकुमारी विष्णुप्रिया – वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं ब्रह्माकुमारीज़ घाटकोपर सबज़ोन की सह-प्रभारी ने किया। अपने सत्रों में उन्होंने बताया कि “सच्चा योग केवल शारीरिक मुद्राओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक आत्मिक यात्रा है।”
सभी सत्रों में आध्यात्मिक गीतों, सकारात्मक संकल्पों (अफ़र्मेशन) और विज़ुअलाइज़ेशन तकनीकों ने प्रतिभागियों को एक सामूहिक शांति और एकता का अनुभव कराया। युवा, छात्र, वरिष्ठ नागरिक, प्रोफेशनल्स और गृहिणियाँ—सभी ने इन कार्यक्रमों के माध्यम से मानसिक स्थिरता और आंतरिक ऊर्जा का अनुभव किया, जो आज के तनावपूर्ण जीवन में अत्यंत आवश्यक है।
सभी प्रतिभागियों ने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आत्मा और शारीर के संतुलन के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की इस पहल की सराहना की।









