चिलोड़ा, गुजरात। बी. एस .एफ. के आईजी साहब जी. एस. मलिक को कैलाश दीदी ताराबेन ने राखी बाँधी साथ में राजयोग थॉट लैब प्रोजेक्ट के बारे में भी समझाया , बी.एस.एफ. में ऐसी थॉट लैब बनाई जाए उसके लिए आईजी साहब से आग्रह किया गया।
बी. एस. फ .में रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया गया जिसमें बीके कृपलबेन ने संस्था का परिचय दिया साथ में बीकेतारा बेन ने रक्षाबंधन का रहस्य बताएं कैलाश दीदी जी ने आशीर्वचन दिया उनको राखी बंधन किया सारे अधिकारीगण साथ में 200 से अधिक नौजवानों को राखी बांधते हुए प्रतिज्ञा दिलाई गई।