मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।रीवा : गूंज महोत्सव कार्यक्रम में बी के निर्मला बहन ने की...

रीवा : गूंज महोत्सव कार्यक्रम में बी के निर्मला बहन ने की शिरकत

कत्थक सम्राट पद्म विभूषण से विभूषित श्री बिरजू महाराज स्वर्गीय की पौत्री प्रसिद्ध कथक नृत्य गुरु रागिनी महाराज की उपस्थिति में रीवा में गूंज महोत्सव का आयोजन

रीवा, मध्य प्रदेश। कत्थक का “गूंज” महोत्सव का कार्यक्रम पद्म विभूषण से विभूषित कत्थक सम्राट श्री बिरजू महाराज स्वर्गीय की पौत्री कत्थक गुरु रागिनी महाराज एवं उनकी शिष्या मालती शाह की उपस्थिति में रीवा के कृष्णा राज कपूर में भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस महोत्सव में रीवा के सांसद श्री जनार्दन मिश्रा जी ,पूर्व शिक्षा मंत्री एवं रीवा महाराजा श्री पुष्पराज सिंह जी , कला एवं संस्कृति प्रभाग भोपाल जोन की संयोजिका राजयोगिनी बी के निर्मला दीदी,नगर निगम रीवा के सभापति श्री वेंकटेश पांडे, अपर कलेक्टर रीवा श्रीमती सपना त्रिपाठी ,उपमुख्यमंत्री के प्रतिनिधि प्रकाश सोनी तथा कार्यक्रम के आयोजन एवं बिरजू महाराज की शिष्या श्री बादल बैरिहा, सीमा श्रीवास्तव एवं नीलेश श्रीवास्तव सहित हजारों की तादाद में कृष्ण राजपूत स्टेडियम में जनमानस उपस्थित रहे । इस अवसर पर कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बीके निर्मला दीदी ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान की । साथ ही कार्यक्रम के आयोजक मंडल की ओर से सीमा श्रीवास्तव एवं बिरजू महाराज की शिष्या मालती शाह के द्वारा बीके निर्मला दीदी को साल और सम्मान पत्र भेंट,करके सम्मानित किया गया ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments