दुहबी,नेपाल: ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मिलन चौक, भलुवा एवं दुर्गा मंदिर क्षेत्र में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का संचालन बीके बोधकुमारी दीदी के मार्गदर्शन में किया गया।
बीके दीदी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्परिणामों, मानसिक और पारिवारिक हानियों पर प्रकाश डाला और राजयोग ध्यान के अभ्यास से आत्मबल बढ़ाकर व्यसनों से छुटकारा पाने के सरल उपाय समझाए। स्थानीय नागरिकों ने गहन रुचि दिखाई और नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए सक्रिय योगदान देने की शपथ ली।






